T20 वर्ल्ड कप 2024 USA
T20 वर्ल्ड कप 2024 USA में होने जा रही है जहा इस बार एक ऐसे खिलाडी को महत्व दिया जा रहा है जिसने साल 2007 T20 वर्ल्ड कप में 6 बॉल में 6 छक्का लगाकर भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी I
अब इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 में जो USA और वेस्ट इंडीज में होना है उसमे ICC ने लीजेंड युवराज सिंह को अपना एम्बेसडर चुना है I
जहा युवराज आयोजन होनेवाले अलग अलग प्रमोशन इवेंट्स में हिस्सा लेंगे I और फिर अमेरिका के न्यूयोर्क सेहर में 9 जून को एक खास मैच होना है जिसमे दो दुश्मन देश आपस में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान I