ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 | आई सी सी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् यानि आई सी सी ने इस बात की पुष्टि कर दी है की 2025 में होनेवाली आई सी सी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में किया जायेगा |

आपको बता दे की चैंपियंस ट्रॉफी 8 टीमों को एक टूर्नामेंट होता है, 2025 के इस टूर्नामेंट में मेज़बान पाकिस्तान टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 7 टीम खेलेगी |

चैंपियन ट्रॉफी का पिछले एडिशन 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था , जिसके फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था |

2017 के बाद, अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है,  अब आई सी सी ने चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए जो नियम बनाये है |

उसके मुताबिक वेस्ट इंडीज, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पायेगी, क्योकि वो मौजूदा वर्ल्ड कप में 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी |

लेकिन यहाँ एक अचरच की बात ये है की वर्ल्ड कप 2023 के मुजूदा टेबल पॉइंट पर नज़र डाले तो पिछले वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम टॉप 8 में नहीं है |

इन दोनों टीमों ने WORLD कप में  5 -5 मैच में खेल लिए है और अभी तक इंग्लैंड नंबर 10 पर और बांग्लादेश नंबर 9 पर मौजूद है | अगर ऐसा ही वर्ल्ड कप के अंत तक रहा तो ये दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पायेगी |

ऐसे में इंग्लैंड के लिए बेहद शर्मनाक बात होगी, क्योकि उनकी टीम ने 2019  वर्ल्ड कप भी जीत था, और 2022 T20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था |

 

 

Leave a Comment