लखनऊ सुपर जेंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव साइड स्ट्रेन इंजरी से जूझ रहे थे | मयंक ने बीते दिनों मुंबई इंडियन के खिलाफ खेले जा रहे मैच से वापसी की थी, लेकिन मन जा रहा है की वो एक बार फिर चोटिल हो गए है | Mस्पेल के आखरी बॉल
मुंबई इंडियंस के मैच के खिलाफ स्पेल के आखरी ओवर की पहली गेंद पर वो मैदान छोर चल कर चले गए |
अब ऐसे में लखनऊ टीम की मुसीबत और बढ़ गयी है ,