प्रेस कांफ्रेंस में छलका रोहित शर्मा का दर्द !

इस साल होनेवाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, अब इसी मामले को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने BCCI के चीफ सैक्टर अजित अगरकर के ममौजुदगी में प्रेस कांफ्रेंस की है |

इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए, जिसका जवाब बखूबी रोहित शर्मा ने दिया |

लेकिन जब रोहित शर्मा से मुंबई इंडियन के कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौपने पर रिपोर्टर ने सवाल किया तो रोहित शर्मा भावुक होकर बड़े गंभीरता से जवाब दिया |

कहा मेरे लिए कोई नयी नहीं है क्योकि इससे पहले मई कई कप्तानों के अंडर खेला है |

रोहित ने आगे कहा मई कप्तान था, फिर कप्तान नहीं रहा और अब कप्तान हु | ये जीवन का हिस्सा है, यहाँ सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा, यह मेरा शानदार अनुभव रहा |

अपने जीवन में मैं पहले भी कप्तान नहीं था, और अलग अलग कप्तानों के तहत मैं खेला था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैंने हमेशा वही करने की कोशिश की है जो मुझे करना जरुरी था |

और मैंने पुछले एक महीने में यही करने की कोशिस की है

 

Leave a Comment