WOMENS एशिया कप T20 2024

यह महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवा संस्करण होने जा रही है और इसमें एशिया भर की शीर्ष आठ महिला क्रिकेट टीमे भाग ले रही है |

भारत में डिज्नी हॉटस्टार एप्प्स और वेबसाइट तथा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर पूरा टूर्नामेंट देखे जा सकते है , श्रीलंका इस साल मेजबानी कर रही है |

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 8 देशो को चार चार के 2 ग्रुप में रखा गया है, ग्रुप में टीम प्रत्येक टीम को  एक दूसरे के साथ मैच खेलना होगा

भारत को पाकिस्तान, नेपाल और UAE के ग्रुप A के साथ रखा गया है, भारत को महिला एशिया कप 2024 के अपने सुरुवाती मैच में  19 जुलाई को पाकिस्तान को सामना करना है |

उसके बाद 21 जुलाई को UAE और 23 जुलाई को नेपाल से मुकाबला है |

ग्रुप चरण के बाद प्रत्येक ग्रुप के शीर्ष 2 टीमें सेमि फ़नल के लिए क्वालीफाई करेगी, सेमि फाइनल 26 जुलाई को और फाइनल 28 जुलाई को रंगीनी दाम्बुला इन्तेर्नतिनल स्टेडियम में होगा |

महिला एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक कुल 7 ख़िताब अपने नाम कर चुकी है | बांग्लादेश एक बार जित हासिल की है जबकि श्रीलंका 5 बार फाइनल में खेलने के बाउजुन एक भी फाइनल जीत नहीं सका है |

और पाकिस्तान तो बस 2 बार फाइनल में पंहुचा है, जीता कभी नहीं,

देखा जाए तो इस बार भारत के महिला क्रिकेट के पुरे टीम का हौसला बुलंद है क्योकि बांग्लादेश  और साउथ अफ्रीका के साथ हुए सीरीज में भारतीय महिला टीम ने जीत हासिल की है |

वैसे भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश में आयोजित एशिया कप 2022 में हुए फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जीत हासिल की थी

इस बार महिला एशिया कप T20 2024 में हरमन प्रीत कौर 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई कर रही है, जबकि सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना उप कप्तान की जिम्मेवारी निभा रहे है |

भारतीय महिला क्रिकेट एशिया कप T20 2024 स्क्वाड : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना ( उप कप्तान ), ऋचा घोष ( विकेट कीपर ), उमा छेत्री ( विकेट कीपर ), सैफाली वर्मा, दीप्ती शर्मा, पूजा वस्त्राकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रेड्रिक्स, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालं हेमलता, राधा यादव, सजीवन सजना, श्रियंका पाटिल, आशा शोभना |

 

 

Leave a Comment