बीते दिनों भारत साउथ अफ्रीका T20 सीरीज में भारत के दो धाकड़ बल्लेबाज़ ने जो अपने बल्ले से कोहराम मचाया उसकी गूंज पूरी दुनिया में हो रही है |
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच चौथे T20 मैच में संजू सैमसंग का बल्ला जमकर गरजा, लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने दुमदार वापसी की |
और ये स्टार खिलाड़ी ने महज 51 गेंदों में शतक शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है |
वह एक केलिन्डर वर्ष में तीन T20 अंतराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, वही दूसरे छोड़ से अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरे |
तिलक वर्मा सुरु के कुछ गेंदों को संभल कर खेला फिर जो वो अपना गियर बदला तो उसके बाद उनको रोकने वाला वह कोई नहीं था, तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ो की धज्जिया उड़ाते हुए मैदान के चारो दिशाओ में चौके और छक्के की बारिश कर दी और नाबाद 120 रन किन लम्बी पारी खेली |
तिलक वर्मा ने 255 की स्ट्राइक रेट से 10 छक्के और 9 चौके लगाए, इसके साथ ही तिलक वर्मा और संजू सैमसंग साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए 210 रन की पक्की साझेदारी कर डाली |
दोनों तूफानी बल्लेबाज़ों के शतक के बदौलत टीम इंडिया ने पुरे 20 ओवर के खेल में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन का पहाड़ जैसा बड़ा स्कोर खड़ा किया |
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, और हमारे तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या के घातक गेंदबाज़ी ने अफ्रीकन टीम को 18 ओवर और 2 गेंद मे मात्रा 148 रनो पर ही पूरी टीम को ढेर कर दिया |
तिलक वर्मा ने इस T20 मैच में 41 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रच दिया, वो टीम इंडिया के लिए लगातार दो T20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने के मामले में संजू सैमसंग की बराबरी कर ली |
और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, वह भारत के लिए लगातार दो T20 मैचों में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने है, इससे पहले संजू ने भी टीम इंडिया के लिए लगातार दो T20 मैचों में शतक लगाने का कारनामा कर चुके है, और तिलक वर्मा ने भी सीरीज के तीसरे मैच में 107 रनो के नाबाद पारी खेली थी |