यूरो कप 2024 GERMANY

यूरो कप 2024 चैंपियन स्पेन 

स्पेन के युवा खिलाड़ियों ने पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरकार यूरो कप 2024 को हासिल कर ही लिया |

14 जुलाई 2024 रविवार को बर्लिन में हुए मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित किया, स्पेन ने ये चौथी बार ट्रॉफी जीती है |वही इंग्लैंड को  फिर से निराशा हाथ लगी |

मैच के दौरान पहले हाफ में दोनों टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ, हाला की इस दौरान स्पेनिश टीम के पास 66 प्रतिशत बॉल पोसेशन रही |

दूसरा हाफ एक्शन से भरपूर रहा, मैच के 47 वे मिनट में निकोलस विल्लियम्स ने लेमिन यामल के एक बेहतरीन क्रॉस पर गोआल कर के स्पेन को 1-0 से पढ़त दिलाई |

फिर ऐसे ही खेल के 73 मिनट में सुब्स्टीट्यट खिलाडी कॉल पामर ने जुड बेलिंघम क्रॉस पर गोआल दागकर इंग्लैंड को बराबरी दिला दी थी |

लेकिन मैच के अंतिम छण में एक निर्णायक दिर्श्य तो तब देखने मिला जब 86 वे मिनट में स्पेन के सुब्स्टीट्यट खिलाडी मिकेल ओयारजाबेल ने मार्क कुकुरेला के असिस्ट में गोल दागा, जो मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ |

स्पेन ने इस से पहले 1964, 2008 और 2012 में भी यूरोपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी, यूरोपियन चैंपियनशिप में हमेशा से स्पेन का दबदबा रहा है या यु कहे काफी सफल टीम रही है |

और इसके बाद दूसरे स्थान में जर्मनी है जिसने अब तक यूरो कप तीन बार जीती है , और इधर इंग्लैंड की बात करे तो ये दूसरी बार हुआ जब टीम फाइनल में पहुंचकर भी यूरो कप  हासिल नहीं कर सका |

इस से पहले 2020 के सीजन में खिताबी मुकाबला इटली के साथ हुआ था वह भी टीम को हार का मुँह देखना पड़ा था |

यूरोपियन कप के 66 साल के इतिहास में इंग्लैंड एक बार भी खिताबी मुकाबला जित नहीं सका है |

 

 

 

Leave a Comment