भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे ऐसे पहली बार हुआ जब किसी एक बल्लेबाज़ ने पारी में 200 रनो का आकड़ा पार किया हो |जबकि वही टीम के कोई अन्य खिलाडी 50 रन भी ना बना पाया हो
भारत युवा स्टार यसस्वी जैस्वाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्नम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में अपने दम पर दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया की लाज बचाई है |
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 396 रन बनाया |
इसमें तो 209 ऋणों का योगदान तो सिर्फ यसस्वी का था , मतलब भारतीय पारी के 5o प्रतिशत रन तो सिर्फ जैस्वाल के बल्ले से ही आया है |
वही बाकी भारत का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तो छोड़ दीजिये, जैस्वाल को छोड़कर किसी ने भी 40 रन का भी आकड़ा पार नहीं का सका |