नूज़ीलेंड दुनिया का दूसरी टीम बन गयी है, जिसने टेस्ट क्रिकेट मे 1 रन के अंतर से जीत दर्ज की | NEWZEALND WON TEST MATCH AGAINST ENGLAND BY 1 RUN

NEWZEALAND TEAM WINNING TEST MATCH AGAINST ENGLAND BY 1 RUN

नूज़ीलैण्ड ने बीते मंगलवार को दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड को 1 रन से हराया और एक ख़ास पलब्धि हासिल की | नूज़ीलैण्ड दुनिया की दूसरी टीम बन गयी है , जिसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे एक रन के अंतर से जीत दर्ज की :

वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी 435/8 के स्कोर पर घोषित की पर , जबाब में इंग्लैंड की पहली पारी 209 रन पर आल आउट हुई | और उसे फ़ॉलोअप खेलने पर मज़बूर होना पड़ा |

नूज़ीलेंड की दुरी पारी 483 रन पर आल आउट हुई एयर इस तरह इंग्लैंड के सामने जीतने के लिए 258  रन का लक्ष्य  था, लक्ष्य का पीछा करते हुए , थ्री लायंस की टीम 256 रन पर आल आउट हो गयी | और एक रन से मैच हार गयी |

दोहराया इतिहास 30 साल बाद | HISTORY REPEATED AFTER 30 YEAR

नूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को 1 रन से मात देकर 30 साल बाद ये कारनामे दोहराया | इससे पहले वेस्ट इंडीज ही ऐसे टीम थी जो कारनामा पहले किया था, वेस्ट इंडीज 23RD JANUARY 1993 को ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड के मैदान पर 1 रन से पटखनी दी थी |

रन के मामले में सबसे करीबी अंतर से जीत में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड ने रिकॉर्ड दर्ज की है, जिसने 2005 में बर्मिघम में ऑस्ट्रेलिया को दो रन से हराया था |

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड संयुक्त रूप से तीसरे  स्थान पर है | ऑस्ट्रेलिया ने 1902 में मेनचेस्टर इंग्लैंड जबकि इंग्लैंड ने 1982 में मेलबोर्न मे ऑस्ट्रेलिया को तीन रन से मात दी थी |

रन के मामले में सबसे करीबी जीत

1 रन वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया 1993

1 रन नूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को हराया 2023

2 इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया 2005

3 ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया 1902

3 इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया 1982

4 नूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को हराया 2018

नूज़ीलैण्ड ने फ़ॉलोअप खेलकर जीता

नूज़ीलैण्ड ने फ़ॉलोअप खेलने के बाद भी इंग्लैंड को पटखनी दी और एक खास उपलब्धि को अपने नाम दर्ज करवाई | टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे ये पहला मौका था जब टीम ने फोल्लोवान खेलने के बाद मैच अपने नाम किया हो

सबसे पहले 1994 में इंग्लैंड ने फोल्लोवान खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया था | फिर 1981 में इंग्लैंड ने फ़ॉलोअप खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया था |

2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 171 रन से विशाल अंतर से मात दी थी |

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment