12 साल से घर में टेस्ट सीरीज ना हारने वाली भारतीय टीम को इस बार बड़ी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा | सालो से चला आ रहा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का विजय रथ को नूज़ीलैण्ड की टीम ने जब रोक दिया |
बीते टेस्ट सीरीज में नूज़ीलैण्ड द्वारा 0-3 से हार के कारन जाहिर है कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर से लोग नाखुश है, भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के फेन्स उनसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानि (WTC) के फाइनल की उम्मीदे भी छोड़ चुके है |
क्योकि फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को वो कारनामा करके दिखाना पडेगा जो आज तक कोई टीम नहीं कर पाई है|
भारत को विश्व की सबसे खतरनाक टीम कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में बड़े अंतर से हराना होगा, भारत को WTC के फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को आनेवाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 4-0 से बढ़त बनानी होगी जो असंभव लगता है है |
क्योकि, ऑस्ट्रेलिया विश्व की उन टीमों में से है जिसका टेस्ट में रिकॉर्ड दुनिया में किसी भी टीम से बेहतर है फिर चाहे वो घर में हो या फिर किसी अन्य देश में |
ऑस्ट्रेलिया ने हर टीम को धराशाई किया है, हर सदी में यह टीम सबसे बेहतर उभरकर सामने आयी आयी है, अपने घर में इस टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है |
अब तक घर में खेले गए 445 टेस्ट मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 259 जीते है, और अगर मुजूदा स्थिति देखा जाए तो साल 2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया अपने घर में 17 मैच खेले है जिसमे से 12 मैचों में उसको जीत हासिल हुई है |
कप्तान पैट कमिंस की अगवाई वाली इस टीम का प्रदर्शन हल फिलाल में और भी बेहतर हो गया है, ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाडी इस समय पूरी लए में है | वो पूरी कोशिस करेंगे की इस बार अपने घर में 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को हरगिज जीते |
लेकिन ये भी सच है की भारत इस से पहले भी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो बार हरा चूका है, ये कहना गलत होगा की टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में नहीं हरा सकता |
साल 2018 और साल 2021 में टीम इंडिया ने ये कारनामा करके दिखाया है जिसके चर्चे आज भी की जाती है,
वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का माइंड गेम जग जाहिर है, वो सामने वाले खिलड़ियों के बारे में मीडिया में ऐसी बाते कह देते है की अगला सोचने पर मजबूर हो जाता है, पिछले बार 2020 में भी कुछ ऐसा हुआ था |
जब भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए डे नाईट टेस्ट में मात्र 36 रन में टीम इंडिया आल आउट हो गई थी और तब सब ने ये मान लिया था की अब भारत के हाथ से ये सीरीज निकल चुकी है लेकिन फिर भारत ने जबरदस्त वापसी की और जिसे आज तक की बेहतरीन वापसी में गिनी जाती है |
भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों से लड़ा भी है और बेहतरीन खेल भी दिखाया है, जिसके बदौलत उसने 2021 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी |
इस बार भी भारतीय टीम से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है और घर में मिली शर्मनाक हर से सबक लेकर इस बार भी टीम वही कारनामा करके दिखयेगी जो उसने 2021 में किया था |