IPL 2023 का लीग स्टेज के मुकाबले अब पूरे हो गए है | ऐसे मे अब 23 मई से PLAYOFF का आगाज़ होने जा रहा है | इस साल प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जेंट्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई किया है |
प्लेऑफ का पहला मुकाबला यानि क्वालीफ़ायर 1 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बिच आज 23 मई को चेन्नई के चेपॉक मे शाम 7.30 पर खेला जायेगा |
वैसे तो आज तक M S धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल मे गुजरात को हरा नहीं पाई है, लेकिन प्लेऑफ मे खेलने वाली चेन्नई , लीग स्टेज वाली चेन्नई से ज्यादा खतरनाक हो जाती है |
उनको हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है |
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच आईपीएल के इतिहास मे अब तक कुल 3 ही मुकाबले खेले गए है, तीनो ही मुकाबले मे हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ही जीता है |
एक मैच तो इसी सीजन का थे जिसमे गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था, ऐसे मे आकड़ो के मुताबिक यह केना गलत नहीं होगा की गुजरात का पलड़ा क्वालीफ़ायर 1 मे भरी है |
अगर क्वालीफ़ायर 1 में हम चेन्नई का रिकॉर्ड देखे तो वह अध्भुत है , उनको इस मैच में हराना सायद इस बार गुजरात को आसान नहीं होगा |
CSK ने अब तक आईपीएल इतिहास मे कुल 6 क्वालीफ़ायर 1 के मुकाबले खेले है, जिस में से वह 4 मैच जितने मे कामयाब रहा है| बेहेरल इस 2023 सीजन के पहले क्वालीफ़ायर 1 में चेन्नई और गुजरती के बिच काटे की टक्कर देखने को मिल सकता है |